एक पति ने अपने पत्नि को खत लिखा
प्रियतमा
इस बार मै तुम्हें तन्खवाह नही मिलने के कारण
रुपये के बदले सौ चुम्मे भेज रहा हू
कुछ दिन बाद पत्नि ने पति को खत लिखा
प्रियबर
चिन्टु के स्कूल कि फ़ीस देने गय़ी
मास्टर को पन्द्रह चुम्मा देना प्रडा
पार्चुन के दुकान से सामान लेने गई
सात चुम्मे वहा खर्च हो गये
सब्जी वाला भी महीने भर की सब्जी
के बदले चार चुम्मा लिया
अक्सर रात को मकान मालिक आता है
और किराये के बद्ले दो चुम्मे ले के जाता है
दुध वाला भी सुबह शाम दुध देता है
और बद्ले मॆ महीने का तीन चुम्मे लेता है
अभी चिन्ता की कोई बात नही है
महीने मे आठ दिन बाकी है
और बीस चुम्मे शेष है
बहुत खूब।
ReplyDelete---------
कौमार्य के प्रमाण पत्र की ज़रूरत है?
ब्लॉग समीक्षा का 17वाँ एपीसोड।
wahh............bahut khoob...
ReplyDeleteKya baat hai bada hee mazedar javab
ReplyDeleteवाह - गजब का क्या प्रत्युत्तर - मजेदार
ReplyDelete